चंदौली, दिसम्बर 21 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही गांव के सामने शनिवार की शाम लगभग चार बजे सर्विस रोड पर ट्रक ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। पीछे बैठी बेटी बाल-बाल बच गई। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के महेसुआ गांव निवासी अधेड़ बिहार के धनेछां गांव में अपनी रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रेलर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के महेसुआ गांव निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र लाल बाइक पर अपनी बेटी को पीछे बैठाकर शनिवार की शाम को बिहार के कैमूर जिले के धनेछां गांव स्थित अपनी रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। इस दौरान बगही अंडरपास के निकट आगे चल रहे ट्रक ट्रेलर से ओवरटेक करने लगे। तभी उसकी चपेट में आ गए। मौके ...