दुमका, नवम्बर 6 -- गोपीकांदर। प्रतिनिधि दुमका-पाकुड़िया मुख्य सड़क पर दलदली गांव के पास ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई,जबकि बाइक में सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। यह घटना मंगलवार को देर शाम में हुई थी। घटना की सूचना पर गोपीकांदर की थाना पुलिस ने सभी को उठकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सक ने बाइक चालक 30 वर्षीय जोना टुडू को मृत घोषित कर दिया। घायल 35 वर्षीय मार्ककुस हांसदा एवं 32 वर्षीय रूपण कुंवर को प्राथमिक इलाज कराकर बेहतर इलाज हेतु फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक जोना टुडू को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया। जोना टुडू एवं मार्कुश हांसदा थाना क्षेत्र अंतर्गत चन्दरमाली गांव का रहने वाला है। वहीं रूपण कुंवर थाना क्षेत्र अंतर्गत ...