भदोही, जनवरी 25 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के इटवा गांव के पास रविवार को ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि बहन गंभीर रूप से चोटिल हो गई। युवक की मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। भाई ने अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ तहरीर दे दी है। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि बाइक सवार 24 वर्षीय सोनू शर्मा पुत्र बसंता शर्मा निवासी मड़हनी थाना चौबेपुर जिला वाराणसी 17 वर्षीय बहन के साथ बाइक पर सवार होकर मिर्जापुर रह रहे अपने बड़े भाई और भाभी के यहां जा रहे थे। इस बीच उक्त स्थान पर पहुंचते ही ट्रेलर की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। इस बीच ट्रेलर चालक वाहन संग भाग निकला। जब तक लोग कुछ समझ पाते गंभीर रूप से घायल सोनू की स्थल पर ही मौत ह...