भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर। आरपीएफ की टीम ने शनिवार को दुमका-पटना एक्सप्रेस ट्रेन से 27 लीटर विदेशी शराब की खेप बरामद किया। इस मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक पर सहायक उप निरीक्षक अंजू कुमारी, हेड कांस्टेबल देवाशीष कुमार और महिला कांस्टेबल कुमारी शिखा के द्वारा रेड किया गया। 27 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब को मद्य निषेध विभाग की टीम को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...