कटिहार, जुलाई 9 -- कटिहार, एक संवाददाता कटिहार स्टेशन पर रानी कमलापति एक्सप्रेस ट्रेन के दिव्यांग कोच से रेल पुलिस ने 16 किलो गांजा बरामद की है। रेल पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में गांजा लेकर कुछ लोग रानी कमलापति एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहे है। सूचना पर कटिहार स्टेशन पर ट्रेन के आने के साथ ही जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम के द्वारा ट्रेन के विभिन्न कोच की तलाशी ली गयी। इस दौरान ट्रेन के दिव्यांग कोच के बाथरुम में गांजा के 16 पैकेट रखे हुए बरामद किए गए। हालांकि गांजा को लेकर यात्रा करने वाले आरोपी चकमा देकर फरार हो गया। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज की गयी है। पहचान के लिए किशनगंज के रेल थानाध्यक्ष को जांच का आदेश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...