गाजीपुर, जनवरी 29 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त अभियान में मंगलवार की रात में ट्रेन नंबर 22971 डाउन मुंबई बांद्रा पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस के साधारण कोच से दो शराब तस्करों को दबोचा। उनके पास से 12.570 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। दोनों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। दिलदारनगर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक गणेश सिंह राणा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थ्रू जा रही डाउन मुंबई बांद्रा पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस को रेल कंट्रोल के माध्यम से दिलदारनगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ठहराव लेकर आरपीएफ और जीआरपी ने चेकिंग शुरू की। ट्रेन के साधारण बोगी में चेकिंग के दौरान बिहार के दो युवकों को हिरासत में लिया और तलाशी लेने पर उनके बैग से 12.570 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पूछताछ में य...