बदायूं, अक्टूबर 11 -- उझानी। बरेली से कासगंज जा रहे दंपति का ट्रॉली बैग ट्रेन से चोरी हो गया। बैग में पत्नी के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ कपड़े और अन्य जरूरी सामान रखा हुआ था। पीड़ित ने जीआरपी चौकी पर अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। हाथरस जनपद के थाना हसायन क्षेत्र के मोहल्ला किशन निवासी अजय कुमार पुत्र राकेश कुमार अपनी पत्नी नेहा भुल्लर के साथ बरेली से कासगंज जाने वाली ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। शेखूपुर और उझानी स्टेशन के बीच ट्रेन में रखा उनका ट्रॉली बैग चोरी हो गया। पीड़ित ने बताया कि वह किसी जरूरी काम से बरेली गए थे। बैग में कपड़ों के साथ उनकी पत्नी के जरूरी कागजातों की फाइल भी थी। शिकायत मिलने पर जीआरपी उझानी पुलिस ने कुछ देर तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन बैग का कोई सुराग नहीं लग सका।

हिंदी हिन्दुस्त...