गाजीपुर, दिसम्बर 18 -- (गाजीपुर) नंदगंज। शहर कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर के समीप बुधवार की देर शाम ट्रेन से गिरकर बुर्जुग महिला की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को शिनाख्त कराने के लिए आसपास के लोगों से जानकारी ली। लेकिन जानकारी नहीं होने पर शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महाराजगंज चौकी प्रभारी युगल किशोर राय ने बताया कि ट्रेन से गिरकर बुर्जुग महिला की मौत हो गयी है। जिसकी पहचान नहीं हो पायी है। शिनाख्त करने के लिए प्रयास किये जा रहे है। हालांकि शव को मर्चरी हाउस रखवा दिया गया है। जहां 48 घंटा तक शिनाख्त नहीं होने के बाद पोस्टमार्टम करा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...