लखनऊ, सितम्बर 10 -- पश्चिम बंगाल से ट्रेनों के जरिए कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा कर एसटीएफ ने एजेंट को गिरफ्तार किया है। गिरोह के लोग ट्रेन के जरिए पार्सल से कछुए मंगाते थे। इसके बाद चीन, हांगकांग, मलेशिया, म्यांमार के लोगों से सोशल मीडिया और टेलीग्राम एप से संपर्क करके महंगे दमों में बेचते थे। एसटीएफ ने एजेंट के पास से 20 कछुए बरामद किए हैं। डिप्टी एसपी एसटीएफ अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रजाति के कछुए लगभग विलुप्त हो चुके हैं। इस लिए महंगे दामों पर बिकते थे। कई महीनों से यह गिरोह लखनऊ में सक्रिय था। गिरोह के एजेंट विशाल मिश्रा को निरालानगर से गिरफ्तार किया गया है। विशाल डालीगंज के कबड़िया पुरवा का रहनेवाला है। पूछताछ में उसने बताया कि पार्सल बुक कराकर ट्रेन से कछुआ मंगाता था। इसके बाद टेलीग्राम एप से लोगों से ...