चंदौली, अगस्त 28 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर अप की सीमाचंल एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान छह बाल बंधुआ मजूदरों को मुक्त करवाया। वहीं एक तस्कर को भी पकड़ा गया। बच्चों को बिहार अररिया से दिल्ली भेजा जा रहा था। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि स्टेशन पर बुधवार की सुबह बचपन बचाओ आंदोलन टीम के साथ अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या छह पर दिल्ली जाने वाली अप सीमाचंल एक्सप्रेस के पहुंचने पर चेकिंग के दौरान जनरल बोगी में छह किशोर मिले। वहीं मौके से एक आरोपी पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी अररिया(बिहार) के काककुर्वा बस्ती निवासी मोहम्मद मोसब्बिर आलम ने बताया कि सभी बच्चे अररिया जिले के अलग-अलग जगहों से हैं। उनको दिल्ली स्थित एक खिलौना कंपनी में मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था। जहां 12 घंटा काम कराने के बा...