नासिक, अक्टूबर 19 -- नासिक में ट्रेन से गिरकर दो युवकों की मौत का दावा गलत निकला। जानकारी के मुताबिक यह घटना नासिक और ओढा के बीच ट्रेसपासिंग (अवैध प्रवेश) की थी। रेलवे की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है। रेलवे ने बताया है कि कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरकर किसी भी यात्री की मौत नहीं हुई है। सेंट्रल रेलवे की तरफ से ट्वीट करके इस बारे में सही जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक यह घटना नासिक और ओढ़ा के बीच कल यानी रविवार शाम को हुई। जिन लोगों की मौत हुई है, वह ट्रेन में सवार नहीं थे। रेलवे ने आगे बताया कि यह घटना ट्रेसपासिंग (अवैध प्रवेश) का मामला है। इस हादसे में घायल व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। इसके अलावा आरपीएफ इस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...