साहिबगंज, अक्टूबर 11 -- बरहड़वा । बरहरवा-पाकुड़ रेलखंड पर गुमानी स्टेशन के पास शुक्रवार की अहले सुबह अज्ञात ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बरहरवा रेल थाना प्रभारी रामाशंकर प्रसाद, एसआई कृष्ण चंद्र गागराई, एएसआई अमरेश कुमार व आरक्षी अनिल सोरेन के साथ मौके पर पहुंचे। घायल युवक की पहचान पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनोरमपुर गांव के शमरूद्दीन शेख ( 25 ) के रूप में हुई। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायल को बेहोशी हालत में बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सोहेल अनवर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के पिता इकरामुल शेख व परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि मृतक शमरूद्दीन शेख...