गोरखपुर, जनवरी 1 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर से लखनऊ जा रही ट्रेन की चपेट में आने से बुधवार को करीब 200 भेड़ों की मौत हो गई। हादसा गोरखपुर-आनन्दनगर रेल खंड पर ठाकुरनगर ग्राम पंचायत के छितही जंगल चौकी के पीछे स्थित रेल लाइन पर हुआ। भेड़ों के खून से रेल पटरी लाल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार सुबह 11 :30 बजे भेड़ों का झुंड रेल पटरी पर था, इसी दौरान अचानक ट्रेन पहुंच गई। भगदड़ में करीब 200 भेड़ें ट्रेन की चपेट में आकर कट गईं। बचाव में कुछ भेड़ पानी में कूद गई। पशु चिकित्सकों ने छह घायल भेड़ों का इलाज किया, जबकि मौके पर तीन भेड़ों का पोस्टमार्टम किया गया। उधर, भेड़ों कटने के कारण रेल पटरी खून से रंग गई। रेल पुलिया के पानी व कुछ दूर तक रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ भेड़ों के क्षत-विछत शव पड़े हुए थे। घटना के बाद चरवाहे बिलखत...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.