कौशाम्बी, नवम्बर 6 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के रैया देह माफी गांव के समीप रेलवे लाइन पर मंगलवार शाम को संदिग्ध दशा में रेलवे लाइन किनारे युवक का क्षत विक्षत शव पड़ा मिला। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रैयादेह माफी गांव के समीप बुधवार शाम रेलवे लाइन की तरफ गए लोगों ने ट्रैक के किनारे युवक का शव क्षत-विक्षत पड़ा देखा। शव पड़े होने की जानकारी इलाके के लोगों को हुई तो मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आधार कार्ड से शव की शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दिया। जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते...