फिरोजाबाद, जून 19 -- थाना मक्खनपुर क्षेत्र में बुधवार प्रातः जिम संचालक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उसकी बाइक घटनास्थल के पास मिली। परिवार के सदस्यों ने हत्या का आरोप भी लगाया है। थाना मक्खनपुर के गांव जरारी निवासी 25 वर्षीय राहुल उर्फ छोटू पुत्र कालीचरण जिम का संचालन करता था। उसकी बिल्टीगढ़ चौराहा पर जिम संचालित है। वह सोमवार प्रातः जेबडा पुल के समीप किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी कटकर मौत हो गई। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। वह रात भर घर नहीं आया तो उसकी बहन ने फोन किया। लोगों की मानें तो रेलवे लाइन से उसका फोन उठाकर घटना के बारे में बताया। उसकी वहां खड़ी बाइक के बारे में बताया। पता चलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लाई है। पोस्टमार्टम ...