मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मिस्काट इलाके में रविवार को ट्रेन से कटकर वृद्ध कारोबारी वासुदेव दौलतानी (65) की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर मिठनपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुजुर्ग मदनानी गली के निवासी थे। मोतीझील में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। छानबीन में पुलिस को पता चला कि वह मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहे थे। इसी क्रम में ट्रेन से कटकर शरीर के कई टुकड़े हो गए। मौके पर क्षतिग्रस्त मिले मोबाइल से सिम निकालकर पुलिस ने परिजन से संपर्क किया। इसके बाद परिजन वहां पहुंचे। बताया गया कि करीब 11 बजे घर से कलेक्शन की बात बोलकर निकले थे। दोपहर में मोबाइल पर पत्नी से बात करते हुए पैदल मिस्काट के रास्ते से जा रहे थे। इस...