गाज़ियाबाद, अक्टूबर 11 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय आरपीएफ में तैनात हेड कांस्टेबल ट्रेन की चपेट में आ गया। कांस्टेबल का एक पैर पूरी तरह कट गया, जबकि दूसरे में गंभीर चोट लगी है। कांस्टेबल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अलीगढ़ के दिलशाद कॉलोनी में रहने वाले राहत अली आरपीएफ में हेड कांस्टेबल हैं। फिलहाल उनकी तैनाती साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर है। शुक्रवार देर शाम वह ट्रेन से साहिबाबाद स्टेशन आ रहे थे। ट्रेन जैसे ही धीमी हुई तो राहत अली ने ट्रेन से उतरने का प्रयास किया। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गए। उनका एक पैर जांघ के पास से शरीर से अलग हो गया, जबकि दूसरे पैर में भी गंभीर चोट लगी और पंजे की उंगली कट गई। आरपीएफ कांस्टेबल के ट्रेन की चपेट में आने से स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर जी...