छपरा, अक्टूबर 28 -- छपरा, हमारे संवाददाता। बिहार में चुनाव के मद्देनज़र और शराबबंदी कानून के तहत ट्रेनों में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीआईबी की टीम ने शहीद एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। सीआईबी छपरा पोस्ट प्रभारी संजय कुमार मिश्र ने बताया कि सीनियर कमांडेंट के निर्देश पर अभियान जारी है। दाउदपुर और छपरा के बीच कोच बी-2 में बैठे हाजीपुर निवासी विशाल कुमार गुप्ता और लट्टू राय के पास से 42 हजार रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। दोनों को गिरफ्तार कर रेलवे कोर्ट सोनपुर भेजा गया। संदिग्ध यात्रियों के सामान, पार्सल पैकेट्स और ट्रेन के डिब्बों की जांच छपरा, हमारे संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र रेलवे सुरक्षा बल और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक...