फिरोजाबाद, सितम्बर 3 -- ट्रेन में यात्रा के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई। अन्य यात्रियों ने टूंडला ट्रेन पहुंचने पर जीआरपी को बताया। जीआरपी शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आई है। भावनगर अयोध्या जंक्शन एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक वृद्ध की मौत हो गई। ट्रेन टूंडला रेलवे स्टेशन पहुंची तो ट्रेन में सवार यात्रियों ने ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के जवान को उसके बारे में बताया। जीआरपी ने उसे तुरंत ट्रेन से उतरवाया। चिकित्सक को बुलाकर उसे दिखाया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान नहीं हो सकी। जीआरपी शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आई है। शव विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। रेलवे पुलिस उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार मृतक की आयु लगभग 70 वर्ष है। पुलिस का मानना है कि मौत संभवत बीमारी के कारण हुई है।

हिंदी हिन्दु...