जौनपुर, दिसम्बर 26 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे स्टेशन पर कैफियत एक्सप्रेस में एक युवक बेहोशी की हालत में जनरल कोच में पड़ा हुआ था। यात्रियों की सूचना पर गुरुवार को आरपीएफ उपनिरीक्षक रमेश यादव ने इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर गुरुवार की दोपहर दो बजकर चालीस मिनट पर कैफियत एक्सप्रेस दिल्ली से पहुंची। जिसमें जनरल कोच बी टू में एक यात्री बेहोशी की हालत में सीट पर पड़ा हुआ था। यात्रियों ने रेलवे पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवक को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक की तलाशी ली। लेकिन युवक के पास से सिर्फ दिल्ली से अकबरपुर का टिकट और दो सौ रुपये मिले। मृतक का पहचान...