नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- ट्रेन से यात्रा के दौरान मोबाइल फोन पर बात करना या वीडियो देखना लोगों को अच्छा टाइम पास मालूम पड़ता है। मगर, खिड़की के पास मोबाइल का इस्तेमाल जोखिम भरा हो सकता है। चोर अक्सर यात्रियों के हाथों से फोन छीन लेते हैं और फरार हो जाते हैं। इस खतरे के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान ने अनोखा तरीका अपनाया। आरपीएफ जवान राजू चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इसमें वह एक महिला यात्री के हाथ से मोबाइल छीनने के बाद उसे सतर्क रहने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। यह भी पढ़ें- 15 पत्नियां, 100 से ज्यादा नौकर...कौन है यह राजा जिसका वीडियो हो रहा वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला यात्री स्लीपर क्लास की खिड़की के पास बैठी है और अपनी मोबाइल पर बात कर रही है। अचानक आरपीएफ जवान उसके पास आते ह...