महाराजगंज, अक्टूबर 12 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पेमली गांव निवासी 50 वर्षीय हरिसुगन शर्मा के साथ ट्रेन में लूट की घटना हुई। रोजी-रोटी की तलाश में लुधियाना में काम करने वाला हरिसुगन नौ अक्टूबर को घर लौटने के लिए लुधियाना से ट्रेन में सवार हुआ था। यात्रा के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और उनका मोबाइल फोन व बैग चोरी कर फरार हो गया। इलाज के लिए उसे परतावल सीएचसी पहुंचाया गया। होश में आने पर हरिसुगन ने बताया कि बैग में करीब पांच हजार रुपये नगद और कपड़े थे। शनिवार को जब ट्रेन कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो अर्धचेतन अवस्था में हरिसुगन नीचे उतरने का प्रयास कर रहा था, तभी प्लेटफार्म पर गिर पड़ा। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। रेलवे सुरक्षा बल के जवान...