बरेली, सितम्बर 21 -- दुनका। क्षेत्र के गांव लखीमपुर निवासी छोटेलाल अमृतसर में सब्जी का ठेला लगाते हैं। गांव में उनकी पत्नी कमलेश पांच बच्चों के साथ रहती हैं। पंखा के तार लगाते समय कमलेश करंट की चपेट में आकर झुलस गई थीं। इस पर छोटेलाल अमृतसर से जननायक एक्सप्रेस से बरेली आ रहे थे। रात करीब 12 बजे किसी ने उन्हें नशा सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गए। इसके बाद वह उनकी जेब से 13 हजार रुपये निकाल ले गया। सुबह करीब छह बजे होश आने पर घटना की जानकारी हुई। आसपास बैठे लोगों ने बताया कि आरोपी उनके मोबाइल भी चुरा ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...