देवरिया, अक्टूबर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। रांची से गोरखपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बोगी में टिकट मांगने पर एक महिला शिक्षक के द्वारा टीटीई से दुर्व्यहार करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में आरपीएफ की तरफ से केस दर्ज किया गया है। आरपीएफ ने बयान दर्ज करने के लिए फोन से बाप-बेटी को बुलाया, लेकिन दोनों आरपीएफ पोस्ट नहीं पहुंचे। अब आरपीएफ की तरफ से दोनों के विरुद्ध नोटिस जारी किया जाएगा। पड़ोसी प्रांत बिहार के सिवान जनपद के मैरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार की देवरिया में भी मकान है। परिवार की एक युवती बिहार में शिक्षक है। पहले सारण में तैनात रही है और इन दिनों सिवान जनपद के एकमा प्रखंड में है। 4 अक्टूबर को रांची से ट्रेन नंबर 18629 गोरखपुर जा रही थी। ट्रेन के एसी बोगी में टीटीई प्रकाश कुमार की ड्यूटी थी। सिवान मे...