प्रमुख संवाददाता, अक्टूबर 18 -- यूपी के कानपुर में सीट को लेकर झगड़ा हुआ तो दो भाइयों ने कंट्रोल रूम को ट्रेन में टाइम बम की झूठी सूचना दे दी। बम लगाने वालों के कपड़ों का रंग और हुलिया वही बताया, जिनसे झगड़ा हुआ था। सेंट्रल पर ट्रेन 45 मिनट रोक खंगाली गई। पता चला कि दो भाइयों ने यह झूठी सूचना दी थी। उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अमृतसर से कटिहार जाने वाली 15708 आम्रपाली (अमृतसर-कटिहार) एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर करे रहे राहा, घाटमपुर निवासी भाइयों ने रेलवे के 139 पर सूचना दी थी कि कूपे में शीशे के पास काले कपड़े पहने खड़े तीन लोगों ने ट्रेन में टाइम बम लगा दिया है। यह कभी भी फट सकता है। सूचना दी कि काली ड्रेस पहने 12 आतंकी घुस आए हैं जो ब्लास्ट कर सकते हैं। रेलवे कंट्रोल की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी सक्रिय हुई। पुलिस कमिश्नरेट को सूचना दी...