पटना, सितम्बर 23 -- चलती ट्रेन में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले गिरोह का आरपीएफ ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में रेलवे पुलिस ने कैमूर से एक ही परिवार के छह को गिरफ्तार किया है। जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। उनके पास से छह हजार रुपये और लगभग चार लाख के जेवरात बरामद हुए हैं। रेल एसपी अमरतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि कुदरा रेलवे स्टेशन पर सिपु कुमार ने भाभी का ट्रेन में चढ़ने के दौरान पर्स से जेवरात और अन्य सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद आरपीएफ ने जांच पड़ताल के बाद चोरी में संलिप्त नेहा खरवार, लंका खरवार, राजमा देवी पत्नी कोमल खरवार, बूची खरवार, शहरी खरवार, संयोग खरवार को गिरफ्तार किया। सभी आरोपित कैमूर के कुदरा थाने चिलबिली गांव के रहने वाले हैं। इन सभी के पास से करीब चार लाख के जेवरात और छह हजार नकदी बरामद हुई। पूछत...