गोंडा, सितम्बर 9 -- गोंडा, संवाददाता। बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सवार होते समय स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर दीवान (हेड कांस्टेबल) का हाथ छूट गया जिससे वह प्लेटफॉर्म के नीचे गिर गए। वहां मौजूद वेंडर और जवान उसे बचाने के लिए दौड़े तब तक दीवान ट्रेन के नीचे आ गया। चलती ट्रेन के नीचे आ जाने से सिपाही की मौत हो गई। आरपीएफ और जीआरपी की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही दीवान की पत्नी और तीन बेटियां रोते-बिलखते यहां पहुंच गईं। श्रावस्ती जिले के पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल राम कोमल यादव 15 दिन का उपार्जित अवकाश पर अपने घर गोरखपुर के गीडा थाना अंतर्गत कालेश्वर गांव जा रहे थे। वह ट्रेन पकड़ने के लिए सोमवार रात गोंडा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे थे। 12566 संपर्क क्रांति में सवार होते वक्त उनका हाथ गेट ...