भागलपुर, जून 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। ट्रेन पर हो रहे पथराव की घटना के बाद रेलवे की टीम सक्रिय हो गई है। पटरी के आसपास गश्त बढ़ाने के साथ गुप्त सूचना इकट्ठा करने का भी निर्देश दिया गया है। दुमका रेलखंड में शनिवार को हुए पथराव के सीसीटीवी फुटेज हावड़ा से मंगाए गए हैं। रेलखंड में बाहरी हिस्से के मिले फुटेज में किसी संदिग्ध के नजर नहीं आने की बात है। न ही किसी तरीके की हलचल देखने को मिली है। अब ट्रेन के भीतर के फुटेज हावड़ा से मंगाए जा रहे हैं, जिससे यह मालूम किया जा सके कि खिड़की का शीशा कैसे टूटी। जिस शीशे के क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आ रही है कहीं वो पहले से ही तो नहीं टूटी थी। वंदे भारत जैसी वीआईपी ट्रेन को निशाना बनाने पर अब आरपीएफ ने तेवर सख्त कर लिए हैं। फुटेज में किसी तरह की बात अगर सामने आती है तो पत्थर मारने वाले को त...