सीवान, जून 8 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन से ट्रेन नंबर 15708 के ठहराव के बाद प्रस्थान करने पर दो नाबालिक ने पत्थर चलाने का असफल प्रयास किया। हालांकि, ड्यूटी पर तैनात प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुरेश चंद यादव, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार शाह व कांस्टेबल संतोष कुमार ने दोनों ही लड़कों को पकड़ लिया। दोनों नाबालिक लड़कों को स्टाफ की मदद से पोस्ट पर लाया गया। पोस्ट पर मौजूद उप निरीक्षक संजय कुमार पांडे ने नाम पता की जानकारी ली। पूछने पर दोनों ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाला बताया। स्टेशन पर आने का वजह पूछने पर बताया कि बकरीद में हम लोग घर से घूमने आए हैं। इनके पास स्टेशन पर आने की बाबत कोई प्लेटफार्म टिकट भी नहीं था। बाद में, इनके अभिभावक को बुलाकर आगे इस तरह की गलती नहीं करने की हिदायत के साथ ही टिकट भी बनवाकर छोड़ दिया गया।

हि...