सीतामढ़ी, दिसम्बर 25 -- पुपरी। ट्रेन परिचालन संबंधी 12 सूत्री मांगपत्र सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर को सौंपा गया है। नगर सभापति ब्रजेश जालान ने सभी वार्ड पार्षदों की ओर से मांग पत्र सौंपा है। इसमें ट्रेन नम्बर 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी भाया जनकपुररोड दरभंगा तक चलायी जाए। वहीं ट्रेन 15273 सत्याग्रह आनन्द बिहार रक्सौल को दरभंगा तक परिचालन कराई जाए। जनकपुररोड स्टेशन की भगौलिक महत्ता को देखते हुए विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कराई जाए। मांगपत्र में जनहित से सम्बंध विभिन्न मांगों को शामिल किया गया है। सांसद ने रेलमंत्री से मिलकर मांगपत्र से अवगत कराने व समस्या के निदान का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...