भागलपुर, दिसम्बर 30 -- अजगैवीनाथ साहित्य मंच सुल्तानगंज एवं प्रगतिशील बुद्धिजीवी साहित्य मंच बरियारपुर के संयुक्त तत्वावधान में कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम साहित्यिक आयोजन से लौटते समय रेल यात्रा के दौरान ट्रेन कोच में आयोजित हुआ, जिसमें दर्जनभर कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। कवियों ने गीत, गजल, कविता तथा जनवादी समस्याओं पर रचनाएं सुनाईं और प्रतिक्रियाएं भी दीं। मंच का संचालन अंगिका कवि भोला बागवनी ने तथा अध्यक्षता बुद्धिजीवी मंच के गजलकार शशि आनंद अलबेला ने की। भागलपुर से पधारे कवि कपिलदेव कृपाला की सरस्वती वंदना से गोष्ठी का शुभारंभ हुआ। अन्य कवियों में शशि आनंद अलबेला ने बहुत उम्दा जुबान रखता है, गजल में आसमान रखता है। इसी प्रकार अन्य कवियों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। क्यूल जंक्शन से शुरू हुई गोष्ठी बरियारपुर स्टेशन पर समा...