लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता दिल्ली-लखनऊ एसी स्पेशल की फर्स्ट एसी बोगी के वाशरूम में पानी न होने की शिकायत यात्री ने रेल मंत्रालय, डीआरएम लखनऊ से की है। गरीब रथ और बनारस एक्सप्रेस के यात्रियों ने भी बोगी में पानी न आने की शिकायत की है। ट्रेन नंबर 12430 के यात्री विनीत सिंह ने रेलवे को एक्स पर दर्ज शिकायत में बताया कि वह इस ट्रेन की फर्स्ट एसी बोगी में यात्रा कर रहे हैं। जनरल टिकट से 10 गुना अधिक किराया चुका कर इसका टिकट लिया है। हैरानी की बात है कि इस कोच के वॉश रूम में पानी नहीं है। ट्रेन नंबर 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस के यात्री फकरे आलम ने जी-6 बोगी के वॉश रूम में पानी नहीं आने की शिकायत दर्ज कराई है। ट्रेन नंबर 14236 बरेली से बनारस एक्सप्रेस वाया लखनऊ के यात्री सौरभ गुप्ता ने एस-6 बोगी में पानी नहीं आने की शिकायत की। हालांक...