भदोही, दिसम्बर 28 -- भदोही। संवाददाता भदोही शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर के पिपरी निवासी 85 वर्षीय मूलचंद मौर्या राघोपुर स्थित अपने समधी के घर जा रहे थे। रविवार की सुबह करीब नौ बजे रेवडा फाटक रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन का हार्न नहीं सुन पाए और चपेट में आ गए। इससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...