छपरा, नवम्बर 18 -- बर्निंग ट्रेन होने से बची आम्रपाली एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला छपरा, हमारे संवाददाता । कटिहार से अमृतसर जाने वाली 15707 अप आम्रपाली एक्सप्रेस में मंगलवार को बर्निंग ट्रेन होने से बची व बड़ा हादसा होते-होते टल गया। छपरा-सीवान रेल खंड पर यह ट्रेन रफ्तार भर रही थी । ट्रेन के एस 6 कोच में अचानक गैस सिलेंडर से एलपीजी गैस का रिसाव शुरू हो गया जिससे यात्रियों में अफरातफरी की स्थिति बन गई। हालांकि रेलवे अधिकारियों की तत्परता और यात्रियों की सूझबूझ से एक संभावित 'बर्निंग ट्रेन' जैसा हादसा टल गया। यात्रियों ने कोच के अंदर गैस की गंध महसूस की घटना उस समय हुई जब ट्रेन छपरा-सीवान खंड पर चल रही थी। यात्रियों ने सबसे पहले कोच के अंदर तेज गैस की गंध महसूस की। कुछ ही देर में यह स्पष्ट हो गया कि किसी यात्री द्वारा ले जाए जा रहे एलपीजी सिलेंड...