सोनभद्र, अगस्त 25 -- विंढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत धरतीडोलवा ग्राम पंचायत के पास रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन के इंजन के धक्के एक युवक की मौत हो गई। स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने शव को कब्जे में लेकर उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। धरतीडोलव निवासी 35 वर्षीय प्रदीप पासवान पुत्र भुवनेश्वर पासवान रविवार की सुबह अपने घर से रेणुकूट काम करने के लिए जा रहा था। इस बीच रेलवे लाइन पर करते समय नगर उंटारी झारखंड की ओर से आ रही ट्रेन के इंजन से टकरा जाने के कारण मौत हो गई। मौके पर पहुंचे आरपीएफ जवान बृजेश गौतम, कपिल देव और पंकज सिंह ने मृतक के परिजनों की मौजूदगी में चेकअप किया तो उसके पैकेट से विंढमगंज से रेणुकूट का टिकट मिला। तत्पश्चात शव का पंचनामा करने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए अन्यत्र भेजवा दिया। वही...