अमेठी, अक्टूबर 3 -- अमेठी जिले के जगदीशपुर क्षेत्र का पिछुती गांव इन दिनों एक अनूठी पहल के कारण सुर्खियों में है। गांव की प्रधान एकता मिश्र ने सरकारी योजनाओं में रचनात्मकता का तड़का लगाते हुए गांव के सामुदायिक शौचालय को बिल्कुल भारतीय रेल के कोच की शक्ल में बनवा दिया है। इस अनोखे शौचालय का नाम 'स्वच्छता एक्सप्रेस' रखा गया है, जो अब न केवल ग्रामीणों की सुविधा का केंद्र है, बल्कि जिले के लिए एक बड़ा आकर्षण का केंद्र बन चुका है।रेलगाड़ी की शक्ल में शौचालय केंद्र और राज्य सरकार की ओर से गांवों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है, लेकिन पिछुती में बना यह शौचालय अपने स्वरूप के कारण अन्य सभी से अलग है। शौचालय की बाहरी बनावट हूबहू एक रेलगाड़ी की बोगी जैसी है। इमारत को भारतीय रेल की तरह ही रंग-रोगन दिया गया है और इस पर आकर्षक नाम 'स्वच्...