रामपुर, अक्टूबर 12 -- ट्रेन की पटरियों पर मिले युवक की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। पहचान न होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना शनिवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुगनपुर स्टेशन के समीप की है। जहां एक अज्ञात युवक घायल अवस्था में पटरियों के समीप पड़ा था। जिसको देख लोगों ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में उसे 108 एंबुलेंस से नगर के सरकारी अस्पताल भिजवाया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद जीआरपी पुलिस ने युवक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन मृतक के पास से कोई दस्तावेज न मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्ता...