रायबरेली, जनवरी 19 -- हरचंदपुर,संवाददाता। लखनऊ- रायबरेली रेलखंड पर सोमवार को बेहोशी की हालत में युवक ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो गया। रेलवे लाइन पर गिरे युवक के पैर पर माल गाड़ी का पहिया चढ़ गया। इससे युवक के दोनों पैर कटकर अलग हो गए। जिला अस्पताल से रेफर हुए घायल को नाजुक हालत में एम्स में भर्ती कराया गया है। थाना क्षेत्र के छतैया गांव के रहने वाले 20 वर्षीय राहुल पुत्र छोटेलाल सोमवार सुबह के समय रेलवे लाइन की तरफ गया था। रेलवे अंडर पास के निकट राहुल पता नहीं कब अचेत होकर रेलवे लाइन पर गिर पड़ा। दिन के करीब 11 बजे लखनऊ की ओर से मुगलसराय जा रही डाउन एमटी मालगाड़ी के पहिए राहुल के पैर से गुजर गए। इससे युवक के दोनों पैर कटकर अलग हो गए। वह खून से लथपथ होकर तड़पने लगा। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। डॉ. मलय श्रीवास्त...