मेरठ, अक्टूबर 12 -- खरखौदा। मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक पर कैली रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक पार कर रहे मूक बधिर साइकिल सवार की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर मोर्चरी भेज दिया। कैली निवासी 26 वर्षीय रविंद्र पुत्र नरेंद्र सुन और बोल नहीं सकता था। शनिवार सुबह गांव के ही मूले त्यागी के खेत में गन्ने की छिलाई करने साइकिल से जा रहा था। रेलवे ट्रैक पार करते समय लखनऊ से मेरठ आ रही नौचंदी एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, ट्रेन के चालक ने खरखौदा रेलवे स्टेशन मास्टर मुकेश मीणा को घटना की जानकारी दी। वहीं, स्टेशन मास्टर की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज ...