बगहा, सितम्बर 2 -- नरकटियागंज। निज प्रतिनिधि शिकारपुर थाना के चेगौना व चानकी गांव के बीच ट्रेन से कटने से एक युवक की मौत हो गई।घटना सोमवार की सुबह रेलवे पीलर संख्य 251/22 के समीप की है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।हालांकि उसके शव के समीप मिले एक आई कार्ड से युवक की पहचान चकिया थाना के फुलवरिया वार्ड 6 निवासी विजय साह(45) के रूप की गई थी।लेकिन सत्यापन में उंक्त युवक जिंदा निकला है।थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि युवक की मौत किसी ट्रेन से गिर जाने से हुई है।उसका शरीर कई टुकड़ों में कटा हुआ था।शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है।उंन्होने बताया कि आई कार्ड से मृतक की शिनाख्त चकिया थाना से संपर्क कर की गई।उंन्होने बताया कि मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।उसके शव को जीएमसीएच में ही रखा गया है।72 घंटे के अंदर पहचान नही ...