धनबाद, दिसम्बर 31 -- कतरास, प्रतिनिधि। धनबाद-गोमो रेलखंड के निचितपुर रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार को दिन के लगभग तीन बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक बालक (12) की मौत हो गई। मृतक स्थानीय मंदिर के पुजारी सुमित पांडेय का इकलौता पुत्र है। घटना के बाद परिजन रोते-बिलखते हुए कटे हुए शव को अपने साथ ले गए। ग्रामीणों के अनुसार, सुमित पांडेय का पुत्र अपने साथियों के साथ जंगल में बेर खाने गया था। लौटने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलने पर धनबाद जीआरपी और कतरास थाना पुलिस शव की तलाश में जुटी। काफी देर बाद पुलिस मृतक के घर पहुंची और शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, तो परिजनों के बिलखने और विरोध के कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी पुलिस ने वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। वरीय पदाधिकारी के ...