गाजीपुर, जनवरी 11 -- दुल्लहपुर। मटुकपुर गांव के पास रेलवे लाइन पर रविवार की शाम साढ़े पांच बजे वाराणसी से मऊ जा रही डाउन मालगाड़ी की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी। युवक की पहचान शुभम पाण्डेय पुत्र मनोज पाण्डेय निवासी बड़ागांव (खड़ौरा) के रूप में हुई। घटना की जानकारी लोको पायलट ने दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन को दी। जहां से पुलिस को घटना की सूचना दी गई। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाने आई। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया। पिता मनोज पाण्डेय को जानकारी मिलते ही वह दहाड़ मारकर रोने लगे। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक दो भाइयों में बड़ा था, पिता मनोज पाण्डेय मुंबई स्थित टाटा कंपनी में काम करते हैं। मृतक युवक जनता इंटर कालेज दुल्लहपुर में कक्षा 11 वीं में पढ़ाई करता था। एसओ कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस...