मऊ, जनवरी 15 -- मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के किन्नूपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार सुबह अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर के बाबा का पुरवा निवासी 47 वर्षीय देवेंद्र राजभर पेशे से राजगीर मिस्त्री थे। वह गुरुवार सुबह लगभग 8:30 बजे अपना खेत देखकर घर लौट रहे थे। किन्नूपुर रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय वह मऊ की ओर से आ रही दादर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, इलाज के दौरान सुबह करीब 11 बजे उनकी मृत्यु हो गई। अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के ल...