बलरामपुर, अक्टूबर 11 -- पचपेड़वा,संवाददाता। थाना क्षेत्र के पचपेड़वा नगर के जुडीकुइंया निवासी विवेक कुमार 40 वर्षीय की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी केवलपति ने बताया कि विवेक घर से लगभग एक किलोमीटर दूर एक गौशाला में काम करते थे। वह रात में लगभग नौ-दस बजे आ जाते थे। शुक्रवार को दोपहर तीन बजे विवेक गोशाला गए हुए थे। रात में लगभग नौ बजे घर वापस आ रहे थे। रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई है। थानाध्यक्ष ओपी सिंह चौहान ने बताया कि रेलवे विभाग द्वारा सूचना मिलने पर वह मौके पर गए थे। आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है। परिजनों के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...