धनबाद, अगस्त 26 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा हाल्ट के सीमप रविवार की रात ट्रेन की चपेट में आकर मृत व्यक्ति की पहचान सोनाराम बस्ती निवासी शंकर महतो (65) के रूप में की गई हैं। मृतक को मानसिक रूप से कमजोर बताया जाता है। सोमवार को भौरा के पूर्व पार्षद चंदन महतो जोड़ापोखर थाना पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम नहीं करने का अनुरोध किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। शव परिजनों को सौंपा दिया। शव रेलवे ट्रैक के 322- जे पिलर के सीमप से बरामद किया गया था । मृतक का कोई पुत्र नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार वह मानसिक रूप से बीमार था। और डंडे के सहारे चलते था। अक्सर अकेले इधर-उधर भटकते रहते । ट्रेन या मालगाड़ी की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची।

हिंदी हिन्दुस...