मुरादाबाद, अक्टूबर 4 -- कटघर थाना क्षेत्र में गोविंदनगर के पास रेलवे लाइन पार करके समय ट्रेन की चपेट में आकर 70 वर्षीय मूकबधिर वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना कटघर के गोविंदनगर गली नंबर-5 निवासी अजय महरोत्रा (70 वर्ष) मूकबधिर और अविवाहित थे। शनिवार सुबह करीब 11 बजे वह घर से निकले थे। घर से करीब 300 मीटर दूर गोविंदनगर रेवले क्रॉसिंग के पास रेल लाइन पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गए। सूचना पर पहुंची कटघर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...