नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- नई दिल्ली, दौराला। दिल्ली-हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर दौराला स्टेशन के पास मंगलवार शाम रेलवे ट्रैक पार कर रही दिल्ली निवासी वृद्ध महिला की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेते हुए शव के पास मिले मोबाइल से परिजनों और रिश्तेदारों को हादसे की जानकारी दी। बाद में शव को मोर्चरी भिजवाया। दिल्ली के रामा गार्डन करनावल निवासी 70 वर्षीय रमा मंगलवार को दौराला निवासी अपनी बहन से मिलने आई थी। दिल्ली सहारनपुर ट्रेन से दौराला रेलवे स्टेशन पर तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर उतकर एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। इस दौरान मेरठ से खतौली की ओर जा रही जन एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गेटमैन सर्वेश कुमार ने जीआरपी को सूचना दी। दौराला थाना पुलिस मौके पर प...