बलिया, दिसम्बर 31 -- रेवती, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रेन की चपेट में आकर मंगलवार को एक युवक की मौत हो गयी। हादसे के बाद गांव-घर में मातम पसर गया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के विशुनपुरा (घघरौली) निवासी 40 वर्षीय श्रीभगवान चौहान घर से खेत जाने के लिए निकला था। गांव के सामने ही वह रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था। इस दौरान एक पटरी पर डाउन साइड से आनंद बिहार टर्मिनल-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस और अप साइड से मालगाड़ी आ गयी। दोनों गाड़ियों से बचने के प्रयास में वह ट्रेन की जद में आ गया तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। युवक की मौत के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी। जानकारी होते ही पत्नी फूलमति, वृद्ध मां राधिका देवी आदि रोते-बिलखते पहुंच गयी। गांव के प्रधान अर्जन सिंह चौहान की सूचना पर पह...