सीवान, अक्टूबर 3 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन पर आरपीएफ ने मंगलवार को एक ट्रेन की बोगी से शराब की खेप बरामद की है। कुल शराब 36 हजार 575 रुपये की बतायी जा रही है। हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। जीआरपी जब्त शराब को लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है। बताया जाता है कि मंगलवार को आरपीएफ द्वारा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर अपराधिक गतिविधि निगरानी की जा रही थी। इस दौरान ट्रेन नंबर 55042 के प्लेटफार्म पर आने पर गहन जांच शुरू की गयी। पाया गया कि इंजन से दूसरा सामान्य कोच के शौचालय के पास पांच थैला लावारिस हालत में दिखायी दिया। कुल शराब की कीमत 36 हजार 575 रुपये बतायी गयी। बताया गया कि आरपीएफ पोस्ट के सहायक उप निरीक्षक नंदकिशोर सिंह व कांस्टेबल उपेंद्र कुमार सिंह ने शराब की खेप बरामद की है।

हिंदी हिन्दुस...