नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ट्रेन में लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक गैंग के पांच आरोपियों को IGI एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस गैंग के सदस्य ट्रेनों में सफर करने वाले अमीर यात्रियों को निशाना बनाते हुए उनके सामान से सोना, नगदी और अन्य कीमती चीजें चुराते थे। पुलिस ने इस कार्रवाई को महाराष्ट्र के मिराज रेलवे पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के आधार पर अंजाम दिया। मामले की जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच ने बताया कि 26 नवंबर, 2025 को महाराष्ट्र के पुणे में एक ट्रेन से 10 लाख रुपए की ज्वेलरी चोरी हुई थी। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के मिराज रेलवे पुलिस स्टेशन में BNS की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई थी। इसके बाद 30 नवंबर को AEKC/क्राइम ब्रांच को मिराज रेलवे पुलिस स्ट...